श्री लूटरू महादेव गुफा मे धूमधाम के साथ मनाया नव वर्ष

अर्की: हर वर्ष की  भांति इस वर्ष भी नव वर्ष ऐतिहासिक श्री लूटरू महादेव गुफा मे धूमधाम के साथ मनाया गया। सांध्य आरती के बाद महादेव की  पिंडी की  विशेष रूप से पूजा की  गई और भक्तो ने महादेव को शीश नवाते हुए नए बर्ष मे सुख  स्मृद्धि की कामना की । इस अवसर पर स्थानीय गायक अपु शर्मा ने भी भोले नाथ के भजन सुना कर माहौल को भक्तिमय् बना दिया, हर कोई भक्त यंहा शिव के जयकारा  लगाते  और भक्ति  रस मे चूर दिखा। मंहत् श्री विजय भारती  जी ने बताया की  हर वर्ष यंहा नव वर्ष के मौके  पर भजन् कीर्तन व् भण्डारे का आयोजन किया जाता है।  समिति के प्रधान अनील गौतम  ने बताया की हिमाचल ही  नहीं पंजाब , हरियाणा, राजस्थान सहित दिल्ली से भी भक्त यंहा शीश नवाते  है ।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?