डर के साये में काम कर रहे राजस्व कर्मी

अर्कीः  राजेन्द्र शर्मा अर्की उपमण्डल के अन्तर्गत आने वाले पटवार सर्किल बखालग के पटवारी और अन्य राजस्वकर्मी काफी दिनों से डर के साये में काम कर रहे हैं । बता दें कि प्रतिदिन दर्जनों व्यक्ति अपने राजस्व और भू से जुडे काम करवाने के लिए यहां पहुंचते
हैं जिससे की यहां आने वाले आगन्तुक भी सहमे रहते हैं । गौर हो कि पटवार सर्किल के मुख्य कक्ष के लैंटर का काफी सारा हिस्सा स्वतः ही गिर चुका है, जिससे की यहां लैंटर गिरने की पूरी संभावना बनी हुई है। लैंटर के पलास्टर के उखड जाने के बाद यहां सरिया और इंटे भी
कभी भी नीचे बैठे व्यक्तियों पर गिरने से हादसा होने की संभावना निरंतर बनी हुई हैं। हालांकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी विभाग द्वारा इसका एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है परन्तु यहां काम कर रहे कर्मियों और आने वाले आगन्तुकों पर खतरा लगातार बना हुआ है। कभी भी भूकम्प का कोई झटका यहां काफी जिंदगियां लील सकता है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?