सुनील कुमार निवासी गांव व डा0 भागुडी तह0 कुठाड़ जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 27.12.2022 को यह अपने ससुराल में जघाणा (डुमैहर) में कुछ कागज (दस्तावेज आदि) लेने के लिए गया था परन्तु जघाँणा में इसके साथ गोपाल अन्य दो महिलाओं ने मिलकर डण्डे से मारपीट की । जिनकी मारपीट में इसे हाथ व दोनो टांगो में चोटे आई थी। जिस पर दिनांक 28.12.2022 को शिकायत कर्ता सुनील कुमार का नागरिक अस्पताल अर्की में चिकित्सा परीक्षण करवाकर MLC प्राप्त की गई । दिनांक 30-12-2022 को शिकायत कर्ता की MLC पर चिकित्सक नागरिक अस्पताल अर्की से अंतिम राय हासिल की गई। चिकित्सक ने शिकायत कर्ता सुनील कुमार को हाथ में लगी चोट को गम्भीर चोट लगना शब्दांकित किया है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग धारा 325,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

