12 बोतलें देशी शराब मार्का सन्तरा प्रत्येक 750ml बरामद

प्रभारी थाना दाड़लाघाट कर्मचारियों सहित अन्वेषण हेतू दिन के समय गाँव मांगू में नजदीक आर्शिवाद फर्नीचर मांगू सड़क पर मौजूद था तो गोपनीय सूत्रों से  सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी HP 11A 0781 जोकि मांगू से संघोई चनावग की तरफ जा रही है के अन्दर शराब रखी गई है। जिस सूचना पर जो उक्त कार नजदीक आर्शिवाद फर्नीचर के सामने मुख्य सड़क पर आई जिसे रोककर  गाड़ी में केवल एक ही व्यक्ति/चालक गाडी में मौजूद था जिसने पुछने पर अपना नाम निरज गांव रौडी डा0 मांगू तह0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 बतलाया। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की के अन्दर से कुल 12 बोतलें देशी शराब मार्का सन्तरा प्रत्येक 750ml बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 39(1)A हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?