दिदु  मैं आग जनी

अर्की: आज दोपहर करीब 1 बजे ग्राम पंचायत  ब्खालग् के दिदु  मैं आग जनी   की  खबर  है । हालांकि आग लगने की  खबर मिलते ही  अर्की दम्कल् केन्द्र  से दम्क्ल वाहन सहित अगिनशमन् कर्मी आग बुझाने मे  लगे हैं । आग अभी तक सड़क के साथ जंगल मे  काफी फैल  चुकी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?