अर्कीः भूमति के समीप परिवहन निगम की बस और निजी बस में जबरदस्त टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया गया है कि आज सुबह करीब 09ः15 मिनट पर परिवहन निगम की बस जो दयोथ से वाया भूमति शिमला आ रही थी,
की निजी बस से आमने-सामने टकर हो गई । यह निजी बस पटा बरौरी से वाया कुनिहार शहरोल की ओर जा रही थी। हालांकि इस हादसे में सभी संवारियों सहित चालक सुरक्षित है जबकि बसों को थोडा नुकसान हुआ हैं

