- शिमला में ढली के साथ लगते चुरट नाला वीरवार देर रात को एक पानी का टैंकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान जयदेव गांव सरोन अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई हैं। पुलिस ने चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सूपूर्द कर दिया है । पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासी जिया लाल ने देर वीरवार रात पुलिस को सूचना दी कि पानी को लेकर जा रहा एक टैंकर (एचपी 63बी 0670) चुरट नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और चालक को टैंकर से बाहर निकाला। अंधेरा अधिक होने के कारण
पुलिस को रेस्क्यू करने में दिक्कत आई। हालांकि, ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस इस मामले में आगामी जांच पड़ताल कर रही है ।

