बदले की भावना से काम कर रही है कांग्रेस : नंदा

 

शिमला, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है ।
जैसे ही कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में बनी थी तब से ही इस प्रकार की भावना उनकी सामने निकलकर आ रही थी, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 1 अप्रैल 2022 से जितने भी फैसले पूर्व में जयराम सरकार द्वारा लिए गए हैं अनवर पुनः विचार किया जाएगा।
कल प्रदेश सरकार ने एक ही नोटिफिकेशन के माध्यम से पूरे प्रदेश में 307 कार्यालय बंद कर दिए यह एक तुगलकी फरमान से कम नहीं है यह दिखाता है कि यह सरकार एक हिटलर की सरकार है।
इसके अलावा 1 दिन में बिजली बोर्ड के 32 दफ्तरों को बंद करना निंदनीय है।
हैरानी की बात तो यह है कि सभी दफ्तरों को एक उचित प्रक्रिया के माध्यम से सभी परमीशंस लेते हुए खोला गया था।
उन्होंने कहा की एक दिन में 179 स्वास्थ्य संस्थाओं को बंद कर दिया जिससे लोगों को जगह-जगह स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो रहा था, 79 पतवार सर्कल, 3 तहसील, 20 उप तहसीलें, 3 कानूनगो पटवार सर्कल और 16 सर्कल डिविजन को भी बंद किया गया।
यह सब दिखाता है कि प्रदेश की सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है उनको केवल चिंता है तो सिर्फ बदला लेने की।
आज पूरे प्रदेश भर में हर मंडल में एसडीएम या उपायुक्त महोदय के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा जा रहा है जिसके अंदर इस सरकार की कड़ी निंदा भी की गई है और इस प्रकार के निर्णय सरकार ले रही है उसको रोक लगे उस पर चिंतन करने को आग्रह किया गया है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?