अर्कीः अर्की पिपलूघाट मार्ग पर पावघाटी के समीप सायं करीब 5 बजे चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। बताया गया है कि पास के ही गांव की दो महिलाएं जब घास लेकर लौट रही थी,तभी दो अज्ञात बाईकसंवारांे ने
महिला के मंगलसूत्र पर से हाथ साफ करने की नाकाम कोशिश की है। हालांकि औरतो हिम्मत दिखाते हुए दराटी से डराकर अज्ञात बाईकसंवारों को वहां से खदेड दिया। बता दें कि इस दौरान महिला के मंगलसूत्र का सिर्फ धागा ही टूटा।
शिकायत मिलते ही अर्की पुलिस के तीन कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और छानबीन जारी है।

