180 ग्रांम चरस बरामद

अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना कुनिहार कर्मचारियों सहित गश्त व मादक पदार्थों के खोज कार्य हेतू दिन के समय गाँव जाडली में जनता ढाबा समीप पहुँचे तो एक गाड़ी  नम्बर HP08A-3546 उपरोक्त ढाबा के पास सड़क के किनारे निचली तरफ खड़ी हुई थी जिसमें एक व्यक्ति ड्राईविंग सीट पर बैठा था तथा एक अन्य व्यक्ति इसी गाड़ी के दाहिनी तरफ ड्राईवर के पास खड़ा था जो पुलिस की गाड़ी को देख कर गाड़ी के पिछे वाली सीट पर बैठ गया ।  उपरोक्त व्यक्तियो पर संदेह होने पर गाड़ी में बैठे व्यक्तियो से पुछताछ करने पर अपने-अपने नाम व पता दलीप कुमार व नरेश कुमार निवासी गांव व डा0 खगना तै0 चौपाल जिला शिमला बतलाया । गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की चालक  सीट के नीचे कुल वजन 180 ग्रांम चरस बरामद हुई। इस सन्दर्भ में दोनों को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग धारा 20,29 ND&PS Act में  पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?