नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन के एनएसएस स्वयंसेवी का चयन पूर्व गणतंत्र परेड प्रशिक्षण शिविर सुन्नी के लिए हुआ है। एनएसएस अधिकारी श्रीमती सत्या देवी ने बताया कि स्कूल के चार एनएसएस स्वयंसेवकों साक्षी, प्रियंका, विशाल और ललित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर में भाग लिया। जिसमें स्कूल के दो बच्चों साक्षी और विशाल का चयन प्री आरडी शिविर के लिए हुआ है। ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर में प्रदेश के सभी जिलों से 638 स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें से 40 छात्र वालंटियर व 40 छात्रा वालंटियर का चयन प्री आरडी शिविर के लिए हुआ है। सुन्नी में यह शिविर 24 दिसंबर से आयोजित होगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री बी आर वर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती भीमा वर्मा ने प्री आरडी शिविर में साक्षी और विशाल से बेहतरीन प्रदर्शन की आशा जताई है

