पुलिस थाना बागा में एक महिला ने फोन करके बतलाया कि इसके किरायेदार पति-पत्नि आपस मे लडाई झगडा कर रहे हैं । जिस सूचना पर मुख्य आरक्षी रामकिशन अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बागा कर्मचारियों सहित के मौका पर पहुंचा । जहाँ पर शिकायत कर्ता ने एक शिकायतपत्र पुलिस को प्रेषित किया कि इसकी बिल्डिंग मे अशोक कुमार पुत्र श्री प्रकाश चन्द गाँव सुरहाड़ डा0 सुई सुराहड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर अपनी पत्नी के साथ पिछले एक माह से किराए पर रह रहा है । दोनों आपस मे बहस कर रहे थे जिस पर इसने दोनों को समझाया परन्तु यह न माने । जब बाद मे इसने पुलिस को फोन किया तो इसी बीच अशोक की पत्नी ने इसे बुलाया कि अशोक कुमार ने इसके बाँए कान मे दाँत मार दी है तथा कान को काट दिया है । इसके कान से काफी खून निकल रहा है । जिस सूचना पर अशोक कुमार व उसकी पत्नी का चिकित्सा परीक्षण करवाने पर चिकित्सक ने अशोक कुमार की पत्नी को सख्त चोट लगना शब्दांकित किया है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना बागा में अभियोग धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
मुख्यमंत्री से त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भेंट की
Buletin
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की