हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गोहर क्षेत्र में शिकारी की गोली लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद डर के मारे शिकारी ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। घटना सोमवार रात आठ बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर बंदूक भी कब्जे में ले ली है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के बलहड़ी के डूगांस जंगल में बंदूक लेकर गए रामकृष्ण (45) पुत्र स्वर्गीय सरनदास निवासी चच्योट, जिला मंडी ने झाड़ियों में हरकत के बाद सुअर समझकर गोली चला दी। इससे बिशन लाल (36) पुत्र खेमसिंह निवासी सोमनाचन, तहलील बालीचौकी (मंडी) की मौत हो गई।
More Stories
कई मील पत्थर स्थापित किए: जय राम ठाकुर
Buletin
समाज सेवक हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत – डॉ. सैजल