परवाणुः बीती 2 फरवरी को परवाणु में दो महिलाओं के मर्डर मामले में पुलिस को बडी सफलता मिली है। इस दर्दनाक हत्याकाण्ड में दो महिलाआंे के शवों को चादर में लपेट कर नाले में गिरा दिया गया था, जिनमें की मरने वाली महिलाओं की पहचान उना और बठिंडा निवासी के तौर पर की गई थी। पुलिस की एसआईटी ने इस मामले में पंजाब के दो चालकों को गिरफतार करके और लाशों को ठिकानें में प्रयोग की गई विस्टा कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। इस हत्याकाण्ड के बाद थाना परवाणु में 302 का मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों की पहचान जतिंदर सिंह 43 वर्ष खरड और दिनेश कुमार 31 वर्ष आनंदपुर सहिब के तौर पर की गई है। गौर हो कि इस डबल मर्डर के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया था। मौके से प्राप्त साक्ष्यों को आज कोर्ट में पेश किया गया है।
More Stories
वार्ड सदस्य की अधिसूचना जारी
प्राध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग रखी
हिम लैंड के नजदीक स्लाइड