परवाणु :- देश राज पुत्र स्व0 श्री गोरखू राम निवासी गांव गुगा बटेड़ा, डाकघर बरमाणा तहसील सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 9/10-02-2022 की रात्री यह दयोंघाट सोलन से अपनी इन्नोवा गाड़ी न0-HP02M0552 में सवारियां जिनमें दो पुरूष, दो महिलायें व दो बच्चों को सोलन से सूरजपुर छोड़ने के लिये प्रातः के समय चला । जब यह चक्की मोड़ पहुँचा तो महिला सवारी ने इसे कहा कि गाड़ी साईड में लगा दो इसकी तबीयत खराब हो रही है तो इसने अपनी गाड़ी NH-5 चक्की मोड़ से थोड़ा आगे परवाणू की तरफ साईड में लगा दी तथा उसी समय इसके पीछे बैठी पुरूष सवारी ने दुप्पटा इसके गले में डाला तथा पीछे की तरफ खींचा तथा जिसके साथ बैठी महिला सवारी ने इसके सिर पर कांच की बोतल मारी । उसके बाद उन चार व्यक्तियों ने थप्पड़, मुक्कों से इसके साथ मारपीट की तथा इसकी जेब से कुल 8,000 रुपये, एक पर्स जिसमें इसका ATM कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस व अन्य जरुरी कागज़ात है व इसका मोबाईल इससे छीन लिया तथा इसे गाड़ी से बाहर धकेल दिया । इसकी उपरोक्त इन्नोवा गाड़ी मोबाईल, पर्स व नगदी लेकर चण्डीगढ़ की तरफ भाग गए। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 382,392,323,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आरोपियों की तलाश हेतू विशेष दल तैयार करके विभिन्न राज्यों को रवाना की जा चुकी है ।
More Stories
कई मील पत्थर स्थापित किए: जय राम ठाकुर
Buletin
समाज सेवक हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत – डॉ. सैजल