
शिमलाः गैर सरकारी संस्था हेल्पेज इंडिया द्वारा आज राजधानी के प्रेस कल्ब आॅफ शिमला मंे पत्रकारों को विटामीन सी की गोलियां वितरीत की गई। संस्था के राज्य प्रबंधक डा राजेश कुमार ने बताया कि पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है और कोरोना काल में मीडियाकर्मियों ने फ्रंट लाईन वर्करों की तरह अपनी भूमिका निभाई है। इस दौरान दर्जनों पत्रकारों को विटामीन सी के अलावा मास्क भी वितरीत किए गए। प्रेस के अध्यक्ष अनिल हैडली ने इस कार्य के लिए हेल्पेज का धन्यवाद व्यक्त किया।
More Stories
Buletin
मुख्यमंत्री 26 जून को सोलन में
उच्च न्यायालय ने अब 24 जून को राशन कार्ड की हटा दी