
अर्कीः अर्की के वार्ड नं 1 के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अर्की के विधायक संजय अवस्थी से उनके कार्यालय में जाकर भेंट की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को यहां सीवरेज की समस्या से अवगत करवाया गौर हो कि यहां वार्ड नं 1 में मकानों को बने हुए 10 से 12 वर्षाें का समय हो चला है और यहां सीवरेज लाईन से करीब 8 परिवारोें को नहीं जोडा गया है, उल्लेखनीय है कि सीवरेज लाईन से उक्त परिवारों के करीब 90 लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है। इस दौरान विधायक संजय अवस्थी ने प्रतिनिधिमझण्डल को आश्वस्त किया की जल्दी ही विभाग से बातचीत करने के बाद उक्त समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
More Stories
कई मील पत्थर स्थापित किए: जय राम ठाकुर
Buletin
समाज सेवक हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत – डॉ. सैजल