केतन पटेल पुत्र श्री ठाकरसी भाहे निवासी कंवर निवास सैक्टर-1 परवाणू, तह0 कसौली, जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इसे पतंजली आयुर्वेदिक लिमिटिड कम्पनी, खाद्य पदार्थों का निर्माण एंव वितरण ने इसे उपरोक्त विषय में शिकायत करने के लिए अधिकृत किया है । पतंजलि आयुर्वेद लिमिटिड को पता चला था कि परवाणू में दीपक जैन जो खसरा न0 825 सैक्टर-2 में श्री गौतम इन्डस्ट्री के नाम से काम करता है , पतंजलि का नकली घी, पतंजलि के घी के डब्बों के समान दिखने वाले डब्बे तैयार करके सप्लाई कर रहे हैं जो बाजार में काफी कम दाम में उपलब्ध करवा रहा है । पतंजलि के असली घी के डब्बे पर MRP मय Including में Small i आई लिखा होता है जबकि बाजार में उनके द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे डिब्बों में including का आई capital है । इसके अतिरिक्त असल घी के डिब्बे पर लगा क्यू आर कोड स्केन नहीं हो रहा है । इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि दीपक जैन द्वारा छल करके इसकी कम्पनी के समान नकली घी का डिब्बा (नकली घी) बाजार में सप्लाई किया जा रहा है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 420 भारतीय दण्ड संहिता व धारा 103,104 Trade Mark Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte
Buletin