सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार कर्मचारियों सहित गश्त पर मौजूद था तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि हुक्म चन्द निवास सन्नी साईड में अमन ठाकुर पुत्र श्री हन्सराज ठाकुर निवासी गांव प्लासी डा0 कुनिहार, त0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 21 साल अपने किराये के कमरा से चिटटा/हैरोईन का खरीदने व बेचने का धंधा कर रहा है । उपरोक्त सूचना पर अमन ठाकुर उपरोक्त के किराये के कमरा की तलाशी लेने पर कुल 3.74 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई
4544 पशु लम्पी चमड़ी रोग से ग्रसित
वार्ड सदस्य की अधिसूचना जारी