अर्कीः सूचना के आधार पर अर्की पुलिस ने पावघाटी में ढाबे से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार गांव कोट डाकघर डुमैहर अपने चाय के ढाबें में अवैध शराब का धंधा करता है इसी सूचना के आधार पर आज जब ढाबें की तलाशी ली गई तो 12 बोतलें देशी शराब प्राप्त की गई है। इस बावत पुलिस थाना अर्की में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।े
More Stories
Buletin
24 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
नियमित डिग्री हेतु पंजीकरण आईटीआई सोलन में