जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 80 चालान किये जाकर कुल 34,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Dangerous Driving=01, W/O Helmet=10, W/O Seat Belt=06 व Idle Parking=21 तथा अन्य में 42 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त पुलिस अधिनियम में 13 चालान किया जाकर 6,500/- रू0 जुर्माना, व धुम्रपान निषेध अधिनियम में 21 चालान 2200/- रू0 जुर्माना किया गया ।
More Stories
Buletin
918.08 करोड़ रुपये निवेश के 18 नए व विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय