
अर्कीःअर्की सब डिपो से आज अर्की पिपलूघाट बस सेवा शुरू कर दी गई है। गौर हो कि यहां सेरी सांगली मार्ग को बने हुए कई वर्ष हो चुके हैं औैर आस-पास की गांवों के सैंकडों लोग बस सेवा से महरूम थे। अर्की- पिपलुघाट बस सेवा वाया सेरी के चलने से अब सरोन, देलग,क्यारडु, सेरी, सेरला और सांगली के लोगों को इस बस के चलने का लाभ मिलेगा। बस के अर्की से चलने का समय सायं 05ः30 अर्की से होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बस सेवा के प्रारंभ हो जाने से उक्त गांवांे ही नहीं शहरोल, चांगर और कल्याणपुर के लोग भी अपने गन्तवय तक कम समय में और कम खर्चें में पहुंच सकेंगे।
More Stories
समरकोट और धमवाड़ी में उप-तहसील खोलने की घोषणा
लोगों में अंगदान के प्रति जानकारी का अभाव