सोलन पुलिस चौकी सपरुन थाना सोलन में श्री श्याम दत्त ने फोन द्वारा सूचना दी कि इसके मामाजी भगत राम ने अपने घर के कमरे मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । जिस सूचना पर मुख्य आरक्षी विजय प्रकाश कर्मचारियों सहित मौका गांव खटेड़ी पहुंचा, जहाँ पर भगत राम अपने मकान मे अपने कमरे में फर्श पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया जिसके शरीर का निरीक्षण किया जाकर मृतक के मुँह से व जीभ से खून लार बह रहा था जो जमा हुआ था । नाश के पास से ही एक चुन्नी पड़ी पाई गई । मृतक की पत्नी कृष्णा ने बतलाया कि दिनांक 30.07.2021 को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाकर हम लोग सो गये थे । इसका पति भी व्रत को खोलकर सो गये थे । दिनांक 31-08-2021 को यह प्रातः उठी तो इसके पति फर्श पर बैड के साथ पड़े थे व चुन्नी गर्दन मे बन्धी हुई थी । जिसे इसने खोला । पूछताछ पर किसी को भी मृतक भगत पुत्र साना राम निवासी गांव नौरा खटेडी डा0 देवठी तहसील व जिला सोलन व उम्र 45 साल की मृत्यु बारे कोई भी सन्देह न है । उपरोक्त मृतक भगत राम ने चुन्नी से कमरे की खिड़की की ग्रिल मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
बस किराए में 50 प्रतिशत की रियायत की शुरूआत की
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte