अर्की राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री हरी राम गांव पसल डा0 धुन्दन तह0 अर्की जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि यह गांव धरतडी डा0 धुन्दन त0 अर्की से अपने दोस्त के साथ अपनी गाड़ी में वापस अपने घर आ रहे थे तो रात के समय जब यह गांव टूयरू के पास पहुँचे तो सड़क के किनारे एक गाडी जिसका न0 HP01H-2369 खडी थी जिसमे गांव टूयरू के तीन लड़के रवी, जय किशोर, सुरज गाड़ी से उतरे व इसकी गाड़ी के पास आये व सीधा इसे गले से पकड़ा तथा गाड़ी से घसीट कर निचे उतारा व मारपीट शुरू कर दी। इसके दोस्त दवेन्द्रपाल ने बीच बचाव किया। मारपीट करने के बाद यह तीनो इसकी गाड़ी की चाबी , मोबाईल फोन, व पैसे इत्यादि छीनकर ले गये। उसके बाद यह दोनों वापस गांव टूयरू वार्ड मेम्बर श्री नानक चन्द के घऱ गये तो उतने मे वहां पवन , विनोद , विशाल विनोद, कमला , रुकमणी , विकास उर्फ रवि, जय किशोर, सुरज व मनीश आये व आगन मे रखी कुर्सी पत्थर व डण्डे इसके सिर पर मारने लगे। विशाल पुत्र श्री विनोद तलवार लेकर आया व इसके सिर पर मारी । मौका पर वार्ड मेम्बर आदी मौका पर न होते तो ये लोग इसे जान से मार सकते थे। जिस संदर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 341,323,356,147,149,427 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है
More Stories
उच्च न्यायालय ने अब 24 जून को राशन कार्ड की हटा दी
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla