पुलिस थाना अर्की ने फोन द्वारा थाना अर्की में सूचना दी कि इसने कर्मचारियों सहित गलोग में एक कट्टे में शराब पकड़ी है । जिस सूचना पर उप निरीक्षक ओम प्रकाश प्रभारी पुलिस थाना अर्की कर्मचारियों सहित गांव पलानियां गलोग पहुंचे । जहां पर मुख्य आरक्षी विशाल ने बतलाया कि जैसे ही रात के समय ये लोग मौका पर पंहुचे तो, पुलिस की गाड़ी को देखकर प्रकाश चन्द उर्फ काशी अपनी गाडी न0 HP 11A 6803 को वहीं छोड़कर भाग गया । सडक पर उपरोक्त गाड़ी खड़ी व खुली हुई पाई गई। गाडी को जब चैक किया गया तो उसकी पिछली सीट पर एक बोरु के अन्दर 14 बोतलें देसी शराब मार्का ऊना न0 1 बरामद हुई । जिस संदर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग धारा 39 (1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
More Stories
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन