अर्कीः राजेन्द्र शर्मा उपमंडल के अर्की भूमति एमडी आर सडक पर तालाब बन चुका है और प्रशासन की नींद है कि खुलने का नाम ही नहीं ले रही है। यहां सरोगनाला बस स्टाॅप पर नाले के पानी के भरने से नाले ने तालाब की शक्ल ले ही है। बता दें कि यहां विभाग द्वारा करीब 900 एमएम डाया की पुलिया लगाई गई है जो कंकरीट और पत्थरों के कारण बंद पडी है और सारा पानी सडक पर फैला रहता है, लगातार पानी के बहने के कारण यहां सडक की दुर्दशा हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि लोगों को यहां कीचड और पानी के बहाव के बीच सडक
पार करनी पड रही है हालांकि दो से तीन बार विभाग ने जेसीबी के माध्यम से इसे खुलवाया भी था, परन्तु थोडी बारिश के बाद हालात जस के तस बन जाते हंैं। इस विषय को लेकर जब जेई अर्की प्रेम राज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्लैब कलवर्ट का ऐस्टीमेेट बनाया गया है और बरसात के बाद यह कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और अभी इसे खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेजी जा रही है।

More Stories
अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई
4544 पशु लम्पी चमड़ी रोग से ग्रसित
वार्ड सदस्य की अधिसूचना जारी