
शिमला इस बैठक मेंउच्च शिक्षा निदेशक डा.अमरजीत शर्मा, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक प्रशासन नीरज गुप्ता, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक डा.प्रमोद चौहान, संयुक्त शिक्षा निदेशक अशीथ अवस्थी, संयुक्त शिक्षा निदेशक डा.हरीश, रीजनल सेंटर चंडीगढ़ से प्रवीण ठाकुर, एन.एस.एस.के राज्य कार्यक्रम समन्वयक दलीप ठाकुर, राज्य एन.एस.अधिकारी डा.एच.एल.शर्मा, विभिन्न जिलों के उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा,राज्य परामर्श समिति के सदस्य प्रधानाचार्य, राज्य परामर्श समिति के सदस्य कार्यक्रम अधिकारी,एन.वाई.के. सदस्य,विभिन्न एन.जी
.ओ.के सदस्य,12 जिलों के एन.एस.कोर्डिनेटर तथा शिक्षा निदेशालय के एन.एस.एस. शाखा का स्टाफ मौजूद रहा।
इस बैठक में प्रदेश भर में वर्ष भर में चलने वाली गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई तथा हाउस की स्वीकृति भी ली गई।उच्च शिक्षा शिक्षा निदेशक डा.अमरजीत शर्मा ने बताया कि कोविड के दौरान एन.एस.एस.ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण खूब हो और उसकी बाद की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोविड की परिस्थितियों को ध्यान में रख कर सभी गतिविधियों का संचालन हो और आनलाइन मोड पर गतिविधियां जारी रहे।
More Stories
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन