किन्नौरः बटेसरी में आज हुई दुखद घटना में 9 पर्यटकों की मौत के साथ 3 अन्य लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। मरने वालों में प्रतिक्षा आयु 27 वर्ष नागपुर महाराष्ट्र, दीपा शर्मा आयु 34 वर्ष जयपुर, अमोघ बागपत 27 वर्ष छतीसगढ, उमब्र ंिसह चालक आयु 42 वर्ष नई दिल्ली , कुमार उल्हास आयु 37 वर्ष , अनुराग बियानी आयु 31 वर्ष राजस्थान, रिचा बियानी आयु 25 वर्ष सिक्कर, राजस्थान,सतीश आयु 34 वर्ष छतीसगढ के रूप में हुई है।
जबकि घायलों में श्री्रल ओबॅराय आयु 39 वर्ष पश्चिमी दिल्ली, नवीन भारद्वाज आयु 37 वर्ष मोहाली पंजाब और रणजीत सिंह आयु 45 वर्ष शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
More Stories
बस किराए में 50 प्रतिशत की रियायत की शुरूआत की
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte