उप निरिक्षक संजय कुमार प्रभारी थाना कसौली कर्मचारियों सहित गश्त व अपराधिक खोज कार्य हेतू शाम के समय बाबा बालक नाथ मंदिर गढ़खल के पास मौजूद था तो गोपनीय सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि सुनील कुमार पुत्र श्री श्याम लाल निवासी गांव पपलोहा नजद गुग्गा माडी, डा0 खेडा वाली , तह कालका, जिला पंजकुला, हरियाणा सनावर सरकारी स्कूल के पास लोगों को एक रुपये के बदले 80 रुपये देने का लालच देकर दड़ा सट्टा लगवा रहा है। जिस पर एक ग्राहक भेजकर ग्राहक ने एक लिखित पर्ची जिस पर 56-10 लिखा था व सुनील कुमार के हस्ताक्षर पेश की । तदोपरान्त प्रभारी थाना कर्मचारियों सहित सनावर स्कूल के पास पहुंचा, जहां पर एक युवक हाथ मे डायरी-पैन पकड़ कर खडा था व जिसके चारों और 4/5 व्यक्ति खडे थे। पुलिस को देख चारों ओर खड़े लोग इधर-उधर भाग गये, पर डायरी-पैन वाले युवक सुनील कुमार उपरोक्त को काबू कर लिया गया । जिसके हाथ मे पकडी डायरी को चैक करने पर डायरी के पहले पृष्ठ पर अकों मे नम्बर व रुपये लिखे पाये गये । डायरी के पृष्ठ में लिखे रुपयों का कुल योग 2280/ रुपये पाया गया व सुनील कुमार के पास से भी कुल 2280/- रुपये ही प्राप्त हुये । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 13 जुआ अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन
सैजल ने किया राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का विधिवत शुभारम्भ