जिया लाल पुत्र श्री क्याला राम निवासी गांव गानणा ड़ा0 भराड़ीघाट तह0अर्की जिला सोलन हि0प्र0 ने ब्यान किया कि रात को इसे गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर बतलाया कि इसके पिता क्याला राम उपरोक्त नलाग के पास घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े है । जिस सूचना पर यह और इसकी माता गाँव नलाग पंहूचे जंहा पर इसके पिता सड़क की बांई ओर घायल अवस्था में पड़े हुये थे। इसके पिता को किसी नामालूम वाहन चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुये चोट पंहूचाई गई है और मौका से बिना रुके भाग गया है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 279,337 भारतीय दण्ड संहिता, 187 मोटर वाहन अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
समरकोट और धमवाड़ी में उप-तहसील खोलने की घोषणा
लोगों में अंगदान के प्रति जानकारी का अभाव