परमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना अर्की कर्मचारियों सहित थाना में प्राप्त सूचना की जांच हेतु सरोग नाला का रवाना था तो दिन के समय जब मुख्य आरक्षी परमेश कुमार उपरोक्त कर्मचारियों के साथ सरोग नाला से कुछ दूरी पर सर्विस स्टेशन के पास पहूंचा तो एक व्यक्ति अर्की-भूमति सड़क पर सानण की तरफ से भूमति की ओर पैदल आ रहा था । जो अचानक पुलिस की गाडी को देखकर घबरा गया और एक पुड़िया को नीचे नाले में फैंककर भागने लगा । जिसे संदेह के आधार पर रोककर नाम व पता पूछने पर अपना नाम हितेश कुमार पुत्र श्री नंदलाल निवासी गांव चुनाड़ डाकघर भूमति तहसील अर्की जिला सोलन बतलाया । हितेश कुमार उपरोक्त द्वारा नाले में फैंकी गई पुडियां को जब चैक किया गया तो उसके अन्दर से 59.95 ग्राम हेरोईन बरामद हुई । जिस संदर्भ में हितेश कुमार उपरोक्त को गिरफतार किया गया तथा पुलिस थाना अर्की में अभियोग धारा 21 ND & PS ACT में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
More Stories
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन