शिमलाः हिमाचल प्रदेश मंत्रीमण्डल की बैठक आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में फैसला लिया गया कि अब प्रदेश में सभी दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी जबकि
रेस्तरां 10 बजे तक खुले रह सकेंगे इसके साथ ही अन्तराज्यि परिवहन के अन्तर्गत वाल्वो और साधारण बसें 50
प्रतिशत संवारियों को बिठाने की शर्त पर चलंेगी। 1 जुलाई से सभी सरकारी दफतरों मंें कर्मचारियों को 100 प्रतिशत उपस्थिती के साथ कार्यालय आना होगा।
More Stories
बस किराए में 50 प्रतिशत की रियायत की शुरूआत की
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte