राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,अर्की में गूगल मीट के माध्यम से दिनेश कुमार ,अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक द्वारा INTERNET OF THINGS (IOT) पर एक वेबिनार करवाया गया I जिसमे श्री देशराज धीमान जो की चंडीगढ़ के एक स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) के इन्चार्ज हैं उन्होंने अर्की , नालागढ़ व् सोलन के राजकीय औद्योगिक पर्शिक्षण संस्थाओं के इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के प्रथम व् द्वितीय वर्ष के ट्रैनीस को बताया की कैसे हम Arduino -Uno व् रास्पबेरी पाई की हेल्प से इंटरनेट व् इलेक्ट्रॉनिक सेंसर्स हेल्प से अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से कंही भी बैठ कर घर की लाइट्स या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्रिकल उपकरण को ऑन/ऑफ कर सकते हैं इस वेबिनार में इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 100 ट्रैनीस ने भाग लिया I
इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिए कई प्रकार के प्रौद्योगिकियों और उपकरणों को एक साथ जोड़ा जा सकता है. इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्किंग के विकास की बड़ी सफलता है. इस तकनीक का इस्तेमाल सभी गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इंटरनेट के माध्यम से आपस में जोड़ने के लिए किया जाता हैइस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य जोगिन्दर भी मौजूद थे।

More Stories
3.34 लाख परिवार लाभान्वित: मुख्यमंत्री
नेशनल पब्लिक स्कूल धुंधन जन्माष्टमी की धूम
अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई