सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप न0 HP 92 0951 कुमारहट्टी से शिमला की तरफ जा रही है, जिसमें काफी मात्रा में चिटटा व हिरोईन है। जिस पर सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार कर्मचारियों सहित पुलिस लाईन सोलन के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान उक्त पिकअप सब्जी मण्डी सोलन की तरफ से आई, जिसमें दो युवक बैठे थे। जिन्होने अपने नाम संजीव कुमार पुत्र श्री गंगा राम निवासी गांव पलारन डाकखाना कोटला तहसील कुमारसैन जिला शिमला तथा अमन पुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गांव चालन डाकघर किंगल तहसील कुमारसैन जिला शिमला बतलाए। तलाशी के दौरान उक्त पिकअप के अन्दर से कुल 12.70 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21, 29 ND&PS ACT में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
More Stories
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte
Buletin