अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सपरुन पुलिस कर्मचारियों सहित कानून एवं व्यवस्था डियूटी तथा गश्त हेतु सुबाथु रोड़ नजद तार फैक्टरी मौजूद थे तो दिन के समय रिज फार्मा तार फैक्टरी के पास एक युवक बिना फेस मास्क के आता हुआ नजर आया। जिस पर उक्त युवक से उसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम धन बहादुर पुत्र श्री सुख बहादुर निवासी नजदीक पटवार खाना तार फैक्टरी सपरुन बतलाया। जिसे मुख्य आरक्षी नवीन कुमार ने उक्त धन बहादुर से मास्क न पहनने का कारण पूछा तो युवक घबरा गया व स्पष्ट कारण न बतला पाया तथा जेब से एक पोलीथीन पाउच चुपके से निकालकर अपने पैर के पास गिरा दिया। जिस पर गिराए गए प्लास्टिक पाउच को उठाकर चैक किया गया तो उसके अंदर कुल 01.49 ग्राम चिट्टा/ हैरोईन मादक पदार्थ ब्रामद हुआ। जिस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में धारा 21 ND & PS Act व 188 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
More Stories
बस किराए में 50 प्रतिशत की रियायत की शुरूआत की
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte