अभिनाश पुत्र गिताराम निवासी गांव ढाखो डाकघर नौणी तदसील व जिला सोलन ने ब्यान किया कि यह अपने मामा को लेने अपनी मोटरसाईकल न0 HP-64C-0002 पर फशकाना गांव से करीब 1 किलोमीटर नीचे गया था । जहां से वह अपने मामा राजेश को लेकर उपर रेडीधार आ रहा था । जब यह शाम के समय अपनी मोटरसाईकल पर द्राह रोड़ से आगे पहुंचा तो सामने से एक पिकअप HP-64B-2056 सोलन की तरफ से आई, जोकि सड़क के बीचों बीच चल रही थी । जिस कारण इसकी पिक-अप से टकरा गई । जिस कारण इसे पांव में चोट आई है । यह हादसा उपरोक्त पिकअप के चालक पवन कुमार द्वारा गाड़ी को लापरवाही व गलत दिशा में चलाने के कारण हुआ है। जिस पर पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 279, 337 भारततीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
More Stories
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन