विश्वास एजूकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा टूटू क्षेत्र में आज गरीब लोगो को राशन वितरित किया गया सोसायटी की जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर निशा ने कहा की इस महामारी के दौरान सोसायटी गरीबों के लिए हर सम्भव सहयाता करती रहेगी उन्होंने कहा की प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस क्षेत्र में सभी को मिल जुल के प्रयास करना होगा सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा की सोसायटी का एक मात्र उद्देश्य असहाय लोगों की मदद करना है जिसके लिए सोसायटी के सभी पदाधिकारी प्रयास रत है उन्होंने कहा की आज 20 परिवारों को को राशन दिया इस से पहले भी 10 परिवारों को राशन दिया गया था अभी 40 परिवारों की लिस्ट उनके पास आई ही जिन्हे चरण वद तरीके से राशन दिया जाएगा उन्होंने प्रदेश के सभी प्रवूद नागरिकों से अपील की है के सभी मिल कर ऐसी लोगो की पहचान करे जिनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं है उन्हें राशन उपलब्ध करवाए इस वक्त हम सभी का एक उद्देश्य होना चाहिए के कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस अवसर पर सोसायटी के अनिल गोयल सोसायटी की महासचिव डॉक्टर निशा के साथ उपाध्यक्ष रोनित आजाद अमित शांदिल समर्थ वो अन्य कायकर्ता मौजूद रहे

More Stories
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय
Hon’ble CM presiding over the State Cabinet meeting held at Shimla
आपातकाल पर भाजपा शिमला मंडल का प्रदर्शन