भारत सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए (कोविशील्ड के लिए) जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार अब टीकाकरण की दूसरी खुराक 84 दिन पूर्ण होने के उपरान्त दी जाएगी। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने दी।
डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक लेने के कम से कम 84 दिन के उपरान्त ही दूसरी खुराक लें। उन्होंने कहा कि दूसरी खुराक की निर्धारित तिथि कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर दर्ज कर प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर 84 दिन का कार्यक्रम 16 मई, 2021 को केन्द्र सरकार द्वारा सम्मिलित किया गया है तथा 84 दिन से पूर्व पोर्टल पर न तो द्वितीय खुराक की जानकारी सत्यापित की जाएगी और न ही अन्तिम प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
More Stories
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte
Buletin