शिमला : विश्वास एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा आज टूटू क्षेत्र के विभिन्न इलाको को सेनीटाइज करने का काम किया गया
सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने प्रदेश की समस्त जनता से अपील की है कि इस महामारी के दौर मे राजनीतिक हितों को दरकिनार करते हुए इक जुट हो कर इस महामारी का सामना करे।
उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता बुद्धिजीवी है तथा हिमाचल के प्रत्येक क्षेत्र को वहां के स्थानीय युवा , समाज सेवा से जुड़े संस्थाएं व सभी राजनीतिक दल हर व्यक्ति को जागरूक करे और अपने क्षेत्र को सेनेटीज़ करे तथा सरकार के दिशानिर्देशों का पालन कर इस महामारी को दूर भगाने मे सहयोग करे
गोयल ने कहा कि देश और प्रदेश का हर नागरिक
अहम है व् हर नागरिक की जान बचाने मे सहयोग करे।
इस अवसर पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष रोनित सोसाइटी की सह सचिव हीना, अंकु, समर्थ अमित शांडिल व् अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गोयल ने सरकार से आग्रह किया है की यदि उन्हे सोसाइटी के सहयोग की आवकश्यता है तो सोसाइटी के सदस्य अपनी सेवाएं देने के लिए तत पर है।

More Stories
Buletin
918.08 करोड़ रुपये निवेश के 18 नए व विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय