गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि नरेन्द्र वर्मा पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी Flat No 3 आकाश कोमर्शियल कॉम्पलैक्स नजदीक नर सिंह मन्दिर तहसील व जिला सोलन अपने कमरा में भारी मात्रा में शराब ठेके से लाकर रखी है । जिस सूचना पर एक रेडिंग पार्टी तैयार करके नरेन्द्र उपरोक्त के कमरा की तलाशी लेने पर एक पेटी गत्ता बरामद हुई जिसे खोल कर चैक करने पर गत्ता पेटी के अन्दर 21 बोतल शराब अंग्रेजी मार्का IMPERIAL BLUE प्रत्येक 375 मिली लिटर बरामद हुई । उपरोक्त शराब अपने कब्जा में रखने बारे नरेन्द्र कुमार कोई भी लाईसैन्स/परमिट पेश पुलिस न कर सका ।जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 39(1)(A) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
Buletin
24 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
नियमित डिग्री हेतु पंजीकरण आईटीआई सोलन में