14 मई।। कोरोना काल में भी सरकार स्वास्थय सेवाआंें को सुदढ नहीं कर पाई है। इसका ताजा उदाहरण शिमला ग्रामीण का जलोग हैल्थ सेंटर है। हिमरी ओगली की बीडीसी सदस्य शिवानी ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह आरोप लगाया है। उन्हांेने कहा है कि जलोग हैल्थ सेंटर काफी समय से बिना डॉक्टर और बिना एम्बुलेंस के चल रहा है। इसकी सुध न प्रदेश सरकार ले रही न ही प्रशासन। ऐसे में इसका खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड रहा है। उन्होंन कहा कि हैल्थ सेंटर की आलीशान इमारत होने के बावजूद यहां सुविधाओं का टोटा पड़ा है। कोरोना की प्रदेश में दूसरी लहर कहर ढाह रही है। इस परिस्थिति में भी ग्रामीण हैल्थ सैंटर में डॉक्टर और एम्बुलेंस का न होना सरकार के प्रबंधों की पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि इस हैल्थ सेंटर से कई पंचायतों के ग्रामीणों को लाभ मिलना था लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। शिवानी ठाकुर ने चेताया है कि जल्दी से जल्दी डॉक्टर और एम्बुलेंस का इंतजाम किया जाए, अन्यथा मजबूर होकर स्थानीय जनता को धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पडेगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन और सरकार की होगी।
More Stories
बस किराए में 50 प्रतिशत की रियायत की शुरूआत की
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte