शिमला, निदेशक भर्ती एआरओ शिमला कर्नल. शालव सनवाल ने आज यहां बताया कि सैनिक जनरल डियूटी , सैनिक लिपिक / स्टोर कीपर तकनीकी के 60 उम्मीदवारों के री मैडीकल का कमाण्ड अस्पताल चंडीमंदिर में 60 उम्मीदवारों के री मैडीकल की अंतिम तिथी 1 मई 2021 निर्धारित की गई है। कोविड 19 की पांबदियों के कारण इस तिथि के बाद मैडीकल नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार इस तिथी को कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में जाकर रिपोर्ट नहीं करेगा उसको अनुपस्थित मानकर अनफिट कर दिया जाएगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।
दिनांक 28 मार्च से 3 अप्रैल 2021 तक इंदिरा गांधी खेल मैदान उना भर्ती के दौरान कुल 498 उम्मीदवारों को कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में मेडीकल परीक्षण हेतेू भेजा गया था जिनमें से 60 उम्मीदवारों की पूरी जांच नहीं करवाई गई है।
More Stories
अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई
4544 पशु लम्पी चमड़ी रोग से ग्रसित
वार्ड सदस्य की अधिसूचना जारी