
धर्मपुरः पुलिस थाना के अन्तर्गत पडने वाले गंभरपुल में आज सुबह कार के नदी में गिरने से
दो की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनो भाई बहन दादी के अन्तिम संस्कार के लिए जा रहे थे। कार पुल की रेलिंग तोड खाई में गिर गई, दोनों ही मरने वाले चंडीगढ से
दाडलाघाट की ओर जा रहे थे। मरने वालों की पहचान परीक्षीत और अंकिता के तौर पर हुई है। सबाथू पुलिस चैकी से पुलिस की टीम मौके पर आ गई है।
More Stories
Buletin
मुख्यमंत्री 26 जून को सोलन में
उच्च न्यायालय ने अब 24 जून को राशन कार्ड की हटा दी