
शिमला। शिमला के स्थानीय बस अड्डे में विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ दुर्व्यवहार का मामला सदन में उठाया गया। इसको लेकर विधायक ने पुलिस को शिकायत भी दी है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल से पहले ये मामला उठाया। जिसमें बताया गया कि 22 फरबरी की शाम पुलिस कर्मी पवन बनियाल ने अनिरुद्ध सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया। ये विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है जिस पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस तरह के दुर्व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पुलिस को इसकी शिकायत दी गई है। जिस पर नियमो के मुताबिक़ कार्यवाही की जाएगी। मामले की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष को भी दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि विशेषाधिकार हनन कमेटी को ये मामला मामला भेज दिया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
More Stories
कई मील पत्थर स्थापित किए: जय राम ठाकुर
Buletin
समाज सेवक हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत – डॉ. सैजल