कंचन राणा पुत्री स्व0 श्री जगदीश चन्द शर्मा R/O निवासी कलीन पारस निवास सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इसने Amazon Traveling Bag का order किया था तथा Payment Advance मे की गई थी । इसका order 22/1/22 को पहुंचना था । इसने बेटे को कहा order के status के बारे मे पता करो तो उसने इसे Blue dart का link भेजा इसने उस link को जब open किया तो उस पर जो न0 आया इसने call किया तो उन्होने कहा कि आप के 10/- रु delivery charge के अभी pay कर दो तो आप का order पहुंच जाएगा । इस तरह उन्होनें link भेजने शुरु कर दिए और इसे वो massage forcibly पढ़वा लिए जिस में OTP भी शायद थे और बाद मे वो Bank account व ATM का नम्बर भी मांगने लगे इसने phone काट दिया इसी बीच massage पढ़ते समय इसने उन्हें massage में आए OTP भी बता दिए । जो इसने Bag Order किया था वह शाम को इसे प्राप्त हो गया । दिनांक 22/1/22 को दिन के समय इसे massages प्राप्त हुये कि इसके खाते से 10.000 रु व 4000/- रू0 निकल गए है । इसी प्रकार जब इसने बैंक में सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि इसके खाते से और भी Transaction हुई है । जब यह बैंक गई व उनसे detail प्राप्त की तो पाया कि इसके खाते से कुल 64,000/- रू0 की राशि धोखे से निकाल ली है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 420 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

More Stories
कई मील पत्थर स्थापित किए: जय राम ठाकुर
Buletin
समाज सेवक हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत – डॉ. सैजल