शेर बहादुर पुत्र श्री भागी सिंह गाँव कुरइल डा0 बड़ालुगीं जिला देईलिक, नेपाल हाल रिहाईश सीता राम नजद शिव मन्दिर जे0पी0 युनिवर्सिटी परिसर वाकनाघाट, त0 कण्डाघाट जिला सोलन व उम्र 45 साल ने जे0पी0 युनिवर्सिटी काम्पलैक्स में फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया है जिस सूचना पर प्रभारी थाना कर्मचारियों सहित मौका पर पहुँचे। मौका पर रिहायशी मकान मे श्रीमती मनु पत्नी शेर सिंह व इसके अन्य परिजन उपस्थित पाए गए। कमरे के अन्दर छत मे लगी लकड़ी की कड़ी के साथ रस्सी से शेर सिंह ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना पाया गया । छानबीन पर पाया गया कि मृतक शेर सिंह ठेकेदार के पास जे0 पी0 युनिवर्सिटी में काम में लगा था । मृतक की पत्नी मनु अपने काम से बाहर थी तो दिन के समय मृतक की पत्नी अपने काम से घर वापिस आयी तो दरवाजा खटखटाने पर अन्दर से बंद था। काफी देर तक अन्दर से दरवाजा नहीं खोला तो इसने आसपास के व्यक्तियों को बोलकर दरवाजा खुलवाया तो देखा कि शेर सिंह ने छत की कड़ी के साथ फंदा लगाया था । मृतक के परिजनों के ब्यानात शब्दाकिंत किये जाकर मृतक की मौत पर कोई सन्देह जाहिर न किया है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार आगामी कार्यवाही अम्ल में लायी जा रही है ।
More Stories
कई मील पत्थर स्थापित किए: जय राम ठाकुर
Buletin
समाज सेवक हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत – डॉ. सैजल