अर्की:- पुष्पा देवी पत्नी श्री बलवंत सिंह गाँव समत्याड़ी (पाथा) डाकघर कन्धर तहसील अर्की जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि सुबह यह घास लेकर घर जा रही थी तो अचानक से बलास्ट हुआ तथा बहुत सारे पत्थर इसके सिर के ऊपर से गए तथा काफी सारे पत्थर इसके पांव के पास गिरे लेकिन इसे कोई चोट न आई । यह बलास्ट बिना किसी प्राथमिक सूचना और बिना किसी सायरन बजाने पर किया गया । मौका पर चौकीदार मौजूद था और उसके सुचना देने के साथ ही बलास्ट हो गया और पत्थर गलत दिशा की ओर आ गए जबकि यह बलास्ट की जगह से काफी दुर थी लेकिन फिर भी पत्थर इसके पास आकर गिरे । और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। इनकी जमीन में पत्थर पहले भी गिरे है और कई बार पत्थर इनके घर की तरफ भी आए हैं । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना बागा में अभियोग धारा 336 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
More Stories
33 केवी विद्युत उप केंद्र का लोकार्पण किया
Buletin
सेमीनार 23 मई को