कण्डाघाट:- बलवन्त सिंह पुत्र स्व0 राम रत्तन गांव कोट डा0 क्वारग तहसील कण्डाघाट जिला सोलन हि0प्र0 का शिकायत पत्र हुआ कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा M/s Karol View Developer के मालिक को दिनांक 16-03-2018 को 2493/- रूपये की राशि का बिल चुकता न करने पर नोटिस जारी किया गया था तथा उपरोक्त नोटिस की एक प्रति इसे भी प्रेषित की गई । इस सन्दर्भ में इसने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में संम्पर्क किया तो इसे ज्ञात हुआ कि इसका नाम उपरोक्त कम्पनी के मालिक द्वारा बिजली का मीटर प्राप्त करने हेतू भरे गए फार्म में जमानती के रूप में लिखा गया है तथा फार्म में इसके हस्ताक्षर भी इसकी जानकारी के बिना किये गये है । जबकि इसने न तो कोई जमानत दी थी तथा न ही अपने हस्ताक्षर किये थे । ।जिस संदर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियाग धारा 420, 467, 468,471 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
More Stories
Buletin
मुख्यमंत्री 26 जून को सोलन में
उच्च न्यायालय ने अब 24 जून को राशन कार्ड की हटा दी