घेजटा ने बताया कि त्यौहारी सीजन के दौरान पर्यटकों की आमद को देखते हुए यह निगरानी व जांच कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने कोटि, सधोड़ा, बल्देयां तथा आसपास के क्षेत्रों में होटलों का दौरा किया तथा कोविड नियमों के अनुरूप प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में जांच की।
उन्होंने बताया कि होटलों में कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है तथा उन्हांेने कुछ होटलों में प्रबंधकों, कर्मचारियों एवं मालिकों को इस संबंध में विशेष हिदायतें भी जारी की।
More Stories
बस किराए में 50 प्रतिशत की रियायत की शुरूआत की
एनओटीसी के बिना एसआरटी जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
Cm video byte