
अर्कीः आज सुबह करीब 10ः00 बजे युवक ने कोई विषैला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश राज आयु 35 वर्ष ने अपने घर पर ही जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशीश की। जानकारी के मुताबिक उक्त युवक दाडलाघाट के बुघार गांव का बताया जा रहा है। हालांकि उसे अभी अर्की अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। उक्त व्यक्ति की हालत अभी भी स्थिर नहीं बताई जा रही है । आत्महत्या के प्रयासों कारणाों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।
More Stories
Buletin
24 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
नियमित डिग्री हेतु पंजीकरण आईटीआई सोलन में